शारदीय नवरात्र में मां कल्यायनी की हुई पूजा अर्चना,मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

देवी दर्शन को मंदिरों-पंडालों में उमड़ी भीड़, जय माता दी के जयकारे से गूंजा वातावरण।

शारदीय नवरात्र में मां कल्यायनी की हुई पूजा अर्चना,मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। विकासखंड मड़ावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत धवा में शारदीय नवरात्र के  मंगलबार को पूजा अर्चना के लिए सभी रामलाला सरकार दुर्गा मंदिर परिसरों में भक्तों की भीड़ देखी गयी तड़के सुबह से ही भक्त मंदिर परिसर में पूजा अर्चना को पहुंचने लगे. इस दौरान रात्रि में देवी पंडालों में  भजन संध्या का कार्यक्रम भी किया जा रहा है मां दुर्गा के जयकारे से पूरा ग्राम गूंजता रहा. छठमें दिन मां दुर्गा के मां कल्यायनी रूप  की पूजा-अर्चना भक्ति व श्रद्धा के साथ की गई. सुबह से ही मां के दर्शन को मंदिर परिसर में लोगों के पहुंचने का सिलसिला पारंभ हो गया. महिला व पुरुष दर्शनार्थी मंदिर परिसर में खड़े होकर मां के जयकारे के साथ बारी का इंतजार करते देखे गये. सुबह से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया. संध्या आरती में लोगों की भीड़ बढ़ गई. इस दौरान मां भवानी की जयकारे से पूरा ग्राम गूंजता रहा. नवरात्र में लोगों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिले के तमाम मंदिर परिसर एवं पूजा पंडालों में पूजा कमेटियों द्वारा विशेष इंतजाम किया गया है. पूजा पंडालों में विधिवत पूजा-अर्चना को लेकर पूजा समितियों के लोग सक्रिय दिखे.